नई दिल्ली (नेहा): मुंबई महानगर निगम चुनाव 2026 नतीजे 16 जनवरी को सामने आए थे। इन नतीजों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उद्धव ठाकरे की पार्टी ‘शिवसेना (UBT)’ को करारी शिकस्त देते हुए ऐतिहासिक जीत हासिल की है।
महाराष्ट्र में बीजेपी को मिली इस ऐतिहासिक जीत के बाद एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन कंगना रनौत ने प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस को बधाई दी। हालांकि, इस जश्न के बीच कंगना रनौत ने शिवसेना (UBT) की हार को अपने लिए ‘न्याय का पल’ बताया और उद्धव ठाकरे पर तीखा तंज कसा।
कंगना रनौत ने शिवसेना- UBT को मिली हार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आज BMC से उन्हें बेदखल कर दिया गया है। ये हम सभी के लिए एक बहुत बड़ी जीत है। कंगना रनौत ने उस समय को याद किया, जब शिवसेना-UBT की सत्ता में बीएमसी ने उनके बांद्रा स्थित ऑफिस पर बुलडोजर चला दिया था और बॉम्बे हाईकोर्ट ने उसे “कानून की दृष्टि में केवल दुर्भावना”((Malice in law) कह दिया था।


