नई दिल्ली (नेहा): लंदन में सैकड़ों लोग बिना पैंट पहने मेट्रो में सफर करते नजर आए। यह कोई गलती नहीं, बल्कि हर साल होने वाला एक मजेदार आयोजन था जिसे ‘नो ट्राउजर्स ट्यूब राइड’ कहा जाता है। इस आयोजन का मकसद सर्दियों के मौसम में लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना है।
इस दौरान लोगों ने पर से जैकेट, कोट और स्वेटर पहने थे लेकिन नीचे सिर्फ अंडरवियर पहन रखी थी। मेट्रो में सफर कर रहे दूसरे यात्रियों को यह नजारा देखकर हैरानी भी हुई और हंसी भी आई। यह अनोखा आयोजन पहली बार साल 2002 में न्यूयॉर्क में शुरू हुआ था। अब यह बर्लिन, प्राग और वाशिंगटन डीसी जैसे कई शहरों में भी होता है।
इस कार्यक्रम के आयोजक डेव सेल्किर्क ने कहा कि यह आयोजन सिर्फ मजे के लिए हैं। उन्होंने कहा, “आजकल बहुत कुछ गलत और परेशान करने वाला चल रहा है। ऐसे में सिर्फ खुशी के लिए कुछ करना अच्छा लगता है।”
लंदन में इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोग पहले चाइनाटाउन में इकट्ठा हुए। इसके बाद वे पिकाडिली सर्कस अंडरग्राउंड स्टेशन पहुंचे और ट्रेन में सवार हुए। वहां मौजूद कुछ पर्यटक इस नजारे को देखकर हैरान रह गए, तो कुछ ने उनके साथ सेल्फी भी ली। इस आयोजन की प्रेरणा न्यूयॉर्क के कॉमेडियन चार्ली टॉड से मिली है।


