नई दिल्ली (नेहा): इंडोनेशिया के जावा और सुलावेसी द्वीप के बीच स्थित पहाड़ी क्षेत्र के पास एक यात्री विमान का शनिवार को ग्राउंड कंट्रोल से संपर्क टूट गया। इस पर 11 यात्री सवार थे। खोज और बचाव अभियान जारी है। परिवहन मंत्रालय की प्रवक्ता एंडाह पूर्णामा सारी ने बताया कि इंडोनेशिया एयर ट्रांसपोर्ट द्वारा संचालित टर्बोप्राप एटीआर 42-500 विमान योग्याकार्ता से दक्षिण सुलावेसी की राजधानी जा रहा था, तभी रडार से गायब हो गया।
विमान को आखिरी बार स्थानीय समय दोपहर 1:17 बजे दक्षिण सुलावेसी प्रांत के मारोस के लेआंग-लेआंग क्षेत्र में ट्रैक किया गया था। वायु सेना के हेलीकाप्टरों, ड्रोन के सहयोग से खोज और बचाव अभियान चलाया जा रहा है।
माउंट बुलुसाराउंग पर पर्वतारोहियों द्वारा बिखरे मलबे, इंडोनेशिया एयर ट्रांसपोर्ट के चिह्नों से मेल खाने वाले लोगो और घटनास्थल पर जल रही आग को देखे जाने की सूचना दी गई है। दक्षिण सुलावेसी के हसनुद्दीन सैन्य कमांडर मेजर जनरल बंगुन नावोको ने कहा, ”इसकी सूचना अधिकारियों को दे दी गई है और बचाव दल क्षेत्र तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं।”


