नई दिल्ली (नेहा): Elon Musk के AI चैटबॉट Grok को लेकर ग्लोबल विवाद गहराता जा रहा है। इंडोनेशिया-मलेशिया के बाद अब फिलीपींस सरकार ने ग्रोक की वेबसाइट को ब्लॉक कर दिया है। आरोप है कि यह AI लोगों की अश्लील और आपत्तिजनक तस्वीरें बना रहा था। फिलीपींस सरकार ने खासतौर पर बच्चों से जुड़े कंटेंट पर गहरी चिंता जताई है। अब फिलीपींस, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के साथ इस मुद्दे पर बातचीत करने की तैयारी में है।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, फिलीपींस सरकार का कहना है कि Grok में पोर्नोग्राफिक कंटेंट बनाने की क्षमता एक बड़ा खतरा बन चुकी है। सरकार चाहती है कि Grok से अश्लील और खासतौर पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़े फीचर्स हटाए जाएं। इसी वजह से इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को Grok की वेबसाइट ब्लॉक करने का आदेश दिया गया है। सरकार का मानना है कि यह कदम नागरिकों की सुरक्षा के लिए जरूरी था।


