नई दिल्ली (नेहा): अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने एक बार फिर ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई को धमकी दी है। ट्रंप का दावा है कि वो खामेनेई की 37 साल की सत्ता को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे। ट्रंप ने कहा कि अब ईरान में नए नेतृत्व का समय आ गया है।
ईरान में हो रहे हिंसक प्रदर्शनों में अब तक 5000 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। तेहरान में मुर्दाघरों के बाहर लाशों का ढेर लग गया है। ईरान के ज्यादातर राज्यों में आगजनी देखने को मिल रही है।
ट्रंप ने शनिवार को कहा, “खामेनेई में अब तक का जो सबसे अच्छा फैसला लिया है, वो 800 से ज्यादा लोगों को फांसी न देने का था।” ट्रंप का कहना है कि ईरान में हिंसा और दमन के बल पर सरकार चल रही है। खामेनेई ने ईरान को पूरी तरह से तबाह कर दिया है। उनकी वजह से ईरान में हिंसा छिड़ी हुई है।


