नई दिल्ली (नेहा): दिल्ली में शराब के शौकीनों के लिए जरूरी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि राजधानी में 5 दिन तक ‘ड्राई डे’ रहेगा, यानी पांच दिन दिल्लीवासी शराब नहीं खरीद सकेंगे। यह फैसला आने वाले त्योहारों और महत्वपूर्ण दिवस को ध्यान में रखकर लिया गया है। 26 जनवरी के अलावा मार्च में 3 दिन और फरवरी में 1 दिन ‘ड्राई डे’ रहेगा, इस दिन शराब की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने इन दिनों ड्राई डे घोषित करते हुए ऑफिशियल ऑर्डर जारी किया है।
आदेश में कहा गया है कि दिल्ली में कुछ खास दिनों पर शराब की सभी दुकानें बंद रहेगी। यह फैसला शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और धार्मिक और राष्ट्रीय भावनाओं का सम्मान करने के उद्देश्य से लिया गया है। आबकारी विभाग की अधिसूचना के मुताबिक 26 जनवरी, 15 फरवरी, 21 मार्च, 26 मार्च और 31 मार्च को राजधानी में ड्राई डे रहेगा।
इन दिनों में शराब की खुदरा दुकानों, बार और दूसरे प्रतिष्ठानों पर शराब को बेचने और परोसने काम पर रोक रहेगी। आदेश में होटलों को आंशिक छूट दी गई है, जिनके पास लाइसेंस है वो ड्राई डे के दिन भी अपने यहां मेहमानों को शराब परोस सकेंगे। लेकिन बाहरी ग्राहकों को इसकी बिक्री पर परमिशन नहीं दी गई है।
1. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस
2. 15 फरवरी को महाशिवरात्रि
3. 21 मार्च को ईद-उल-फितर
4. 26 मार्च को राम नवमी
5. 31 मार्च को महावीर जयंती

