नई दिल्ली (नेहा): अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और सेकेंड लेडी ऊषा वेंस के घर में फिर से किलकारियां गूंजने वाली हैं। वेंस कपल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए प्रेग्नेंसी की घोषणा की है। ऊषा वेंस इसी साल जुलाई के अंत में अपनी चौथी संतान को जन्म दे सकती हैं। जेडी वेंस और ऊषा वेंस पहले से ही 3 बच्चों के माता-पिता हैं। उनके 2 बेटे ईवान और विवेक के अलावा 1 बेटी मिराबेल भी हैं। 41 वर्षीय जेडी वेंस और 40 वर्षीय ऊषा वेंस ने बताया है कि मां और बच्चा बिल्कुल स्वास्थ्य हैं।
उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “इस खुशी और व्यस्तता के मौके पर हम सैन्य डॉक्टर और पूरे स्टाफ के शुक्रगुजार हैं, जो मेरे परिवार का अच्छे से ध्यान रख रहे हैं। वो ये सुनिश्चित करते हैं कि हम अपने बच्चों के साथ शानदार जिंदगी जीते हुए इस देश की सेवा कर सकें।”
जेडी वेंस पिछले काफी समय से अमेरिका के लोगों के ज्यादा बच्चे पैदा करने की सलाह देते रहे हैं। अमेरिका की घटती प्रजनन दर पर वेंस कई बार चिंता जता चुके हैं। अमेरिका का उपराष्ट्रपति बनने के बाद मार्च 2025 में जेडी वेंस ने कहा था, “मैं अमेरिका में ज्यादा से ज्यादा बच्चे चाहता हूं।”


