नई दिल्ली (नेहा): सीरीज की हार को भुलाकर टीम इंडिया ने नागपुर में जीत से नया आगाज किया है। भारतीय क्रिकेट टीम ने नागपुर में खेले गए पहले T20I मैच में न्यूजीलैंड को बहुत बुरी तरह हराया। भारत ने न्यूजीलैंड को 48 रनों से मात दी। टीम इंडिया की इस जीत के हीरो रहे सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। उन्होंने 35 गेंद में 84 रन की धमाकेदार पारी खेली। उनकी इस शानदार पारी की बदौलत टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट पर 238 रन का बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही।
इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 7 विकेट खोकर 190 रन ही बना सकी। इस मैच में दोनों टीमों ने कुल मिलाकर 428 रन बनाए। इसके साथ ही एक नया रिकॉर्ड बन गया। दरअसल, 428 रन T20I क्रिकेट में न्यूजीलैंड बनाम भारत के बीच खेले गए मैचों में अब तक का सबसे ज्यादा टोटल स्कोर है। इससे पहले ये रिकॉर्ड 420 रन का था, जो 10 फरवरी 2019 को हैमिल्टन में बना था।


