वाशिंगटन (पायल): अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में (जनवरी 2026 में) कनाडा को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि उसने अमेरिका के बजाय चीन के साथ व्यापारिक संबंधों को प्राथमिकता दी, तो “चीन उसे एक साल के भीतर ही निगल जाएगा”।
ट्रंप ने ग्रीनलैंड पर एक मिसाइल डिफेंस सिस्टम “गोल्डन डोम” (Golden Dome) बनाने का प्रस्ताव दिया था। कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने इस परियोजना का विरोध किया, जिससे ट्रंप नाराज हो गए। ट्रंप की नाराजगी तब और बढ़ गई जब कनाडा ने जनवरी 2026 में चीन के साथ एक व्यापारिक समझौता किया। इस समझौते के तहत कनाडा ने चीनी इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) पर टैरिफ कम करने और अपने कृषि निर्यात को चीन में बढ़ाने पर सहमति जताई है।
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर पोस्ट किया कि कनाडा “गोल्डन डोम” का विरोध कर रहा है जो उसकी सुरक्षा के लिए जरूरी है। उन्होंने दावा किया कि कनाडा चीन के साथ व्यापार करने के पक्ष में है, जो उसे एक साल के अंदर खत्म कर देगा। ट्रंप ने कनाडा के प्रधानमंत्री कार्नी को याद दिलाया कि कनाडा की सुरक्षा पूरी तरह से अमेरिका पर निर्भर है और कनाडा को अमेरिका से मिलने वाली “मुफ्त सुविधाओं” (freebies) के लिए आभारी होना चाहिए।
कनाडा की प्रतिक्रिया
कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने ट्रंप के बयानों को खारिज करते हुए कहा कि कनाडा का अस्तित्व अमेरिका की वजह से नहीं है और वह अपनी एक स्वतंत्र पहचान और अर्थव्यवस्था रखता है।


