नई दिल्ली (नेहा): अमेरिका के मिनेसोटा राज्य में आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) की कार्रवाई से गुस्साए डेमोक्रेट्स अब सीधे गृह सुरक्षा विभाग (डीएचएस) की फंडिंग रोकने को तैयार हैं। इससे राष्ट्रपति ट्रंप की सरकार के सामने शटडाउन का नया संकट खड़ा हो गया है। यह सिर्फ बजट की लड़ाई नहीं, बल्कि पुलिस और फेडरल एजेंसियों की जवाबदेही को लेकर एक बड़ा राजनीतिक टकराव बन चुका है।
अमेरिका में डेमोक्रेटिक सीनेटरों ने गृह सुरक्षा विभाग (डीएचएस) के लिए फंडिंग बिल का विरोध करने का फैसला किया है। इसकी वजह मिनेसोटा में हुई एक और गोलीबारी है, जिसमें 37 साल के आईसीयू नर्स एलेक्स प्रेट्टी की मौत हो गई। आरोप है कि यह फायरिंग आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) के एक फेडरल एजेंट ने की। इस फैसले से अब हफ्ते के अंत तक अमेरिका में आंशिक सरकारी शटडाउन का खतरा बढ़ गया है।


