नई दिल्ली (नेहा): विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक बार फिर दुनिया को बता दिया है कि अब पुराना दौर नहीं रहा जब कुछ बड़े देश दुनिया चलाते थे और बाकी बस ताली बजाते थे। उन्होंने कहा, दुनिया ऐसी होनी चाहिए जो सभी की सुने, सिर्फ कुछ खास देशों की नहीं। यह बयान ऐसे वक्त पर आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी है। रूस से तेल खरीदने पर भारत के खिलाफ एक्शन लेने की बात कर हरे हैं। लेकिन जयशंकर के लहजे से साफ है, इंडिया अब दबाव में नहीं आने वाला।
BIMSTEC ट्रेडिशनल म्यूजिक फेस्टिवल ‘सप्तसुर: सेवन नेशंस, वन मेलोडी’ में बोलते हुए जयशंकर ने कहा, हम जटिल और अनिश्चित समय में जी रहे हैं। हम सभी की सामूहिक इच्छा है कि दुनिया में एक निष्पक्ष और प्रतिनिधित्व आधारित व्यवस्था हो, न कि कुछ गिने-चुने देशों के दबदबे वाली व्यवस्था। इस इच्छा को अक्सर राजनीतिक या आर्थिक संतुलन के रूप में व्यक्त किया जाता है।
जयशंकर ने कहा, हम सब मिलकर एक ऐसी दुनिया चाहते हैं जिसमें सभी की भागीदारी हो। ये बात केवल राजनीति या इकॉनमी की नहीं है, परंपराएं और संस्कृति भी इसमें अहम रोल निभाती हैं। जयशंकर ने कहा, परंपराएं ही बताती हैं कि हम कौन हैं। जब तक अपनी पहचान को लेकर भरोसा नहीं होगा, तब तक भविष्य की दिशा तय नहीं कर पाएंगे।