नई दिल्ली (नेहा): ब्राजील के गुआइबा शहर में तेज तूफान में 40-मीटर ऊंची ‘स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी’ गिर गई। ये मूर्ति यूनाइटेड स्टेट्स के न्यूयार्क शहर में स्थित स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका है। लोकल अथॉरिटी के मुताबिक इस मूर्ति के गिरने से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। गुआइबा में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 की दोपहर तेज आंधी-तूफान आया। ये स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका हावन के एक बड़े रिटेल स्टोर के पार्किंग स्थल में फास्ट-फूड आउटलेट के पास बनी थी। जब इस स्टैच्यू से आकर तेज हवाएं टकराईं, तो ये पूरी तरह तहस-नहस हो गई।
ब्राजील में स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की ये कॉपी इस पार्किंग एरिया की शान थी। लेकिन तेज हवाओं के कहर ने इस करीब 7 मंजिला ऊंची मूर्ति को चूर-चूर कर दिया। ये स्टैच्यू जैसे ही जमीन से लगा, इस मूर्ति का सिर कई टुकड़ों में बिखर गया। ब्राजील में जब ये घटना हुई, उस वक्त कई गाड़ियां इस पार्किंग स्थल के आस-पास मौजूद थीं। लेकिन लोगों ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत ही अपनी गाड़ियां वहां से हटा लीं। इस घटना में मूर्ति के गिरने से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।


