नई दिल्ली (नेहा): उत्तरी दिल्ली के सिग्नेचर पर ब्रिज से शनिवार सुबह एक महिला ने यमुना में छलांग लगा दी। लोगों ने महिला को कूदते हुए देखा तो फौरन मामले की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। कुछ ही देर में पुलिस और दमकल विभाग के अलावा गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम जब तक पहुंची तब तक महिला डूब चुकी थी।
गोताखोरों ने युवती को कुछ ही देर बाद यमुना से निकाल लिया। उसे नजदीकी बाड़ा हिंदू राव अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतका की पहचान न्यू सीलमपुर की छाया के रूप में हुई है। पुलिस को मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। पुलिस ने शव को मोर्चरी भेजकर मामले की जांच शुरू की।
बैग से मिले कुछ फोन नंबर के आधार पर युवती की पहचान हुई। बाद में शाम के समय युवती के परिजन तिमारपुर थाने पहुंचे। शुरुआती जांच के बाद आशंका व्यक्त की जा रही है कि पारिवारिक कलह की वजह से युवती ने यह कदम उठाया। पुलिस स्वजनों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
उपायुक्त राजा बांठिया के मुताबिक, शनिवार सुबह करीब 11.15 बजे उनकी टीम को एक युवती के यमुना में कूदने की खबर मिली थी। तिमारपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। बाद में युवती की पहचान न्यू सीलमपुर, गुरुद्वारे वाली गली की छाया के रूप में हुई। छाया यहां अपने परिवार के साथ रहती थी।