मुंबई (नेहा): साउथ इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है। सुपरस्टार रवि तेजा के पिता भूपति राजगोपाल राजू का निधन हो गया है। भूपति राजगोपाल राजू ने 90 की उम्र में हैदराबाद में अंतिम सांस ली है। बताया जा रहा है कि वो उम्र संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। उनके जाने से रवि तेजा पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। इस मुश्किल घड़ी में एक्टर के साथ उनके फैंस और करीब दोस्त खड़े हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार साउथ इंडस्ट्री से दुखद खबर सामने आ रही हैं। दिग्गज एक्टर कोटा श्रीनिवास राव का निधन हुआ, फिर स्टंटमैन राजू को हमने खो दिया और अब रवि तेजा के पिता के निधन की दुखद खबर सामने आई है।
रवि तेजा के स्टारडम के बाद भी उनके पिता एक साधारण जीवन जीने वाले इंसान थे। वो पेशे से एक फार्मासिस्ट थे। वहीं बेटे के स्टारडम का असर उन्होंने कभी भी अपने साधारण जीवन पर नहीं पड़ने दिया।रवि तेजा के साथ मीडिया में भी काफी कम ही दिखाई देते थे। राजगोपाल राजू के दो बेटे रवि तेजा-रघु राजू और उनकी पत्नी राज्य लक्ष्मी हैं। बता दें उनके एक बेटे भरत राजू की सड़क हादसे में कुछ साल पहले जान चली गई थी, जिसके बाद से वो पूरी तरह टूट गए थे।