एडीलेड (नेहा): ऑस्ट्रेलिया में एक भारतीय छात्र को बुरी तरह से पीटा गया, नस्लीय टिप्पणी की गई और उसे अधमरी हालत में तड़पते हुए छोड़ दिया गया। यह हैरान करने वाला मामला ऑस्ट्रेलिया के एडीलेड से सामने आया है, जहां कार पार्किंग के दौरान यह सनसनीखेज घटना देखने को मिली। चरणप्रीत सिंह अपनी पत्नी के साथ शनिवार की शाम को घूमने निकले थे। रात को लगभग 9:22 बजे वो एडीलेड के किंटोर एवेन्यू के पास से गुजर रहे थे। तभी कुछ लोगों ने भारतीय होने की वजह से उनपर हमला कर दिया।
चरणप्रीत सिंह ने पुलिस को बताया कि आरोपी उनपर नस्लवादी टिप्पणी कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने बिना किसी वजह के मारना शुरू कर दिया। चरणप्रीत के अनुसार, वो सिर्फ इतना कह रहे थे कि “भाड़ में जाओ, भारतीय” और इसके बाद उन्होंने मुझपर थप्पड़ और घूंसे बरसाने शुरू कर दिए। मैंने भी उनपर पलटवार करने की कोशिश की, लेकिन वो मुझे तब तक मारते रहे जब तक मैं बेहोश नहीं हो गया। चरणप्रीत सिंह का कहना है, “इस तरह की चीजें जब आपके साथ होती है तो लगता है कि अपने देश वापस चले जाना चाहिए। आप खुद को तो बदल सकते हैं लेकिन अपने रंग को नहीं बदला जा सकता है।”
ऑस्ट्रेलिया की पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 20 वर्षीय एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया, “जब हम पहुंचे तो पीड़ित जमीन पर बेसुध पड़ा था। उसके चेहरे पर काफी चोटें आईं थीं। उसे अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।”