नई दिल्ली (नेहा): अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की वजह से यूएस ओपन 2025 पुरुष एकल फाइनल मैच की शुरुआत में एक घंटे से ज्यादा की देर हो गई थी, लेकिन स्पेन के खिलाड़ी कार्लोस अलकारज ने ध्यान नहीं खोया और इटली के जानिक सिनर को हराकर खिताब जीत लिया। दरअसल, कार्लोस अलकारज ने यूएस ओपन 2025 के फाइनल में सिनर को 6-2, 3-6, 6-1, 6-4 से हराया। यह उनका दूसरा यूएस ओपन खिताब और करियर का छठा ग्रैंड स्लैम है। इस जीत के साथ वे फिर से दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी बन गए।
बता दें कि US Open 2025 का फाइनल मैच देखने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी पहुंचे थे, लेकिन उनकी लेट एंट्री की वजह से फाइनल मैच में 1 घंटे से ज्यादा की देरी हुई, जिसके बाद दर्शकों के अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिले। कुछ लोगों ने तालियां, कुछ ने हूटिंग के साथ ट्रंप का स्वागत किया, लेकिन अलकारज की जीत पर उनका रिएक्शन कुछ खास नहीं रहा, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल रिएक्शन में देखा गया कि ट्रंप अलकारज की जीत के बाद मुंह लटकाए नजर आए। इसके बाद लोगों ने मीम्स बनाने शुरू कर दिए। माना जा रहा है कि ट्रंप सिनर को सपोर्ट कर रहे थे।