नई दिल्ली (नेहा): भारत और पाकिस्तान के बीच कल सीजफायर पर सहमति बनी। इसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर इसका एलान करते हुए कहा, अमेरिकी की मध्यस्थता के बाद दोनों ने संघर्ष विराम का एलान किया और साथ ही ट्रंप ने कश्मीर मुद्दे पर भी बयान दिया।
अब इस पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी का बयान सामने आया है। प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि कश्मीर मुद्दे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा मध्यस्थता की पेशकश के बाद भारत को इसका समाधान खोजने के लिए अमेरिका या किसी देश के हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं है।