वाशिंगटन (नेहा): अमेरिका के H1-B वीजा को लेकर पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया है। सबके मन में एक ही सवाल है कि आखिर डोनाल्ड ट्रंप ने रातों रात H1-B वीजा की फीस क्यों बढ़ा दी? इसके जवाब में व्हाइट हाउस ने एक फैक्ट शीट जारी की है। व्हाइट हाउस की इस फैक्ट शीट के अनुसार, कई अमेरिकी कंपनियां H1-B वीजा के जरिए अन्य देशों से आए लोगों को कम सैलरी में काम देती हैं और भारी संख्या में अमेरिकियों को नौकरी से निकाल देती हैं।
व्हाइट हाउस का कहना है, 2023 में आईटी के क्षेत्र में H1-B वीजा की मांग 32 प्रतिशत थी, जो अब बढ़कर 65 प्रतिशत हो गई है। इससे पता चलता है कि H1-B वीजा के कारण अमेरिकी युवाओं में बेरोजगारी बढ़ रही है।