वॉशिंगटन (नेहा): अमेरिका के लड़ाकू विमान एफ-16 की साख को गहरा धक्का लगा है। बुधवार को अमेरिकी एयरफोर्स का F-16 फाइटर जेट कैलिफोर्निया के ट्रोना एयरपोर्ट के पास क्रैश हो गया। घटना बुधवार 3 दिसम्बर को स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 10.45 बजे डेथ वैली के दक्षिण में एक दूर के रेगिस्तानी इलाके में हुई। जमीन से टकराने के बाद फाइटर जेट फट गया और आगे के गोले में तब्दील हो गया। ऑनलाइन पोस्ट किए गए फुटेज में जमीन के ऊपर काले धुएं का गुबार फैला दिखाई दिया। अमेरिका वायु सेना ने एक बयान में लड़ाकू विमान के क्रैश होने की पुष्टि की है। विमान क्रैश होने से पहले पायलट खुद को सुरक्षित निकालने में सफल रहा।
बयान में कहा गया कि 3 दिसम्बर 2025 को लगभग 10.45 बजे कैलिफोर्नियां के कंट्रोल्ड एयरस्पेस पर एक ट्रेनिंग मिशन के दौरान थंडरबर्ड पायलट F-16C फाइटिंग फाल्कन एयरक्राफ्ट से सुरक्षित रूप से इजेक्ट हो गया। ऑनलाइन फुटेज में पायलट के पैराशूट से सुरक्षित निकलते और एयरक्राफ्ट जमीन पर गिरता दिखाई दिया। पायलट को हल्की चोटें आईं और उसे इलाजे के लिए रिजक्रेस्ट के एक अस्पताल में ले जाया गया।
फायर डिपार्टमेंट ने आगे बताया कि आग से आस-पास के पेड़ पौधों को कोई खतरा नहीं है। इसके साथ ही लोगों को हादसे की जगह से दूर रहने की अपील की। अमेरिकी वायु सेना ने कहा है कि घटना की अभी जांच चल रही है। क्रैश साइट का आकलन और शुरुआती निरीक्षण पूरा होने के बाद अधिक जानकारी मिलने की उम्मीद है।
अधिकारियों ने बताया है कि दिन में पहले छह थंडरबर्ड जेट ट्रेनिंग मिशन के लिए निकले थे, लेकिन पांच ही वापस आए। शुरुआती रिपोर्ट से पता चलता है कि एयरक्राफ्ट नेवल एयर वेपन्स स्टेशन चाइना लेक के पास अनजान हालात में गिरा। इस जगह पर अमेरिकी नौसेना की बड़ी टेस्टिंग और इवैल्यूएशन फैसिलिटी है। क्रैश साइट जहां पर है, वहां के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल मिलिट्री एयरक्राफ्ट अक्सर फ्लाइट ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल करते हैं।


