ढाका (नेहा): बांग्लादेश में जारी राजनीतिक और सामाजिक उथल-पुथल के बीच अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर हिंसा की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामले में 28 वर्षीय हिंदू युवक समीर कुमार दास की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। यह घटना रविवार रात (11 जनवरी) की है। इसके साथ ही देश में अब तक मारे गए हिंदुओं की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। बांग्लादेश में हालात उस समय और बिगड़ गए जब भारत-विरोधी छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद हिंसक प्रदर्शन शुरू हुए।
ऑटो चालक था मृतक, हमले के बाद वाहन लेकर फरार हुई भीड़ समीर कुमार दास फेनी जिले के डागनभुइयां इलाके में ऑटो रिक्शा चलाकर जीवन यापन करता था। पुलिस के मुताबिक, हमलावरों ने पहले दास पर बेरहमी से हमला किया और फिर उसका ऑटो रिक्शा लेकर मौके से फरार हो गए। कुछ समय बाद उसका शव एक उपजिला अस्पताल के पास बरामद हुआ। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में यह मामला लूट और हत्या का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल जांच जारी है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।


