नई दिल्ली (नेहा): भारतीय सेना ने एक बार फिर पाकिस्तान को साफ चेतावनी दी है। चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने मंगलवार को 2026 को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है। उन्होंने पाकिस्तान को ललकारते हुए कहा कि भविष्य में कोई भी गलत हरकत की जाएगी तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। आर्मी चीफ ने कहा, “हमारे पास जो जानकारी है, उसके मुताबिक करीब 8 एक्टिव आतंकी कैंप हमारी जानकारी में हैं, जिनमें से 2 IB सेक्टर में और 6 LC सेक्टर में हैं।” जनरल द्विवेदी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर तीनों सेनाओं (आर्मी, एयर फोर्स और नेवी) के बीच बेहतरीन तालमेल का शानदार नमूना है।
जनरल द्विवेदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर बेहद सटीकता से प्लान और एक्जीक्यूट किया गया। शुरुआत से लेकर खत्म होने तक कुल 88 घंटे लगे, जिसमें पहले 22 मिनट में ही मुख्य हमले शुरू हो गए। इस ऑपरेशन ने आतंकी ढांचे को गहराई तक तोड़ा और पाकिस्तान की पुरानी परमाणु धमकी की हवा निकाल दी। सेना ने कुल 9 टारगेट्स में से 7 को पूरी तरह तबाह कर दिया। जनरल ने बताया कि सेना ग्राउंड ऑफेंसिव के लिए भी पूरी तरह तैयार थी। ऑपरेशन के दौरान भारत ने सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, किसी आम नागरिक या सैन्य ठिकाने को नहीं छुआ।


