नई दिल्ली (नेहा): एशिया कप का बुखार चढ़ने लगा है। 9 सितंबर से टूर्नामेंट शुरू है. भारत और पाकिस्तान का मुकाबला इसमें हालांकि 14 सितंबर को है। मगर उससे पहले दोनों चिर-प्रतिद्वन्दी दुबई के ICC एकेडमी के ग्राउंड पर प्रैक्टिस करते दिखे। दोनों टीमों की प्रैक्टिस के लिए मैदान एक ही था, बस नेट्स अलग-अलग थे। इस बीच ऐसी रिपोर्ट है कि एक ही मैदान पर प्रैक्टिस के बावजूद भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने हाथ नहीं मिलाए।
रिपोर्ट के मुताबिक, एक ही मैदान पर प्रैक्टिस के बावजूद भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने हाथ नहीं मिलाने की वजह उनके एक-दूसरे से मुलाकात का ना होना हो सकता है। पाकिस्तान की टीम जब दुबई के ICC एकेडमी पर पहुंची, तो उस वक्त वहां टीम इंडिया पहले से ही प्रैक्टिस कर रही थी। पाकिस्तान खिलाड़ियों ने नेट्स पर पसीना बहाते भारतीय खिलाड़ियों को देखा भी। उसके बाद वो अपनी ट्रेनिंग और ड्रिलिंग में लग गए।