नई दिल्ली (नेहा): एशिया कप 2025 का 10वां मुकाबला पाकिस्तान और यूएई के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान ने जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने सुपर-4 के लिए भी क्वालीफाई किया, तो वहीं यूएई अब टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। दूसरी तरफ इस मैच में एक हादसा देखने को मिला, हालांकि हादसा ज्यादा गंभीर नहीं था। मैच के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अंपायर के सिर में गेंद मार दी थी, हालांकि खिलाड़ी ने गेंद को जानबूझकर नहीं मारा था।
पाकिस्तान की तरफ से जब पारी का छठा ओवर सैम अयूब करने आए थे तो उनकी एक गेंद पर यूएी के बल्लेबाज ध्रुव पराशर ने मिडविकेट की तरफ एक शॉट खेला, जिसपर कोई रन नहीं लिया गया था। इस दौरान पाकिस्तान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हैरिस ने जब गेंद को सैम अयूब की तरफ फेंका तो बॉल सीधे अंपायर के सिर में जा लगी। जिसके बाद सभी खिलाड़ी अंपायर के पास आए और उनको देखने लगी कि कहीं ज्यादा चोट तो नहीं लगी। जब मोहम्मद हैरिस ने सैम अयूब की तरफ गेंद फेंकी तो अंपायर का ध्यान भी गेंद की तरफ नहीं था।