मेलबॉर्न (राघव): सर्व ब्राह्मण महासभा एसोसिएशन ऑस्ट्रेलिया INC.द्वारा आज भारत से पधारे संत श्री ज्ञानानंद जी महाराज का सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया। इस पावन अवसर पर संगठन के प्रमुख श्री रवि शर्मा सहित मेलबर्न के अध्यक्ष अमित शर्मा और भारतीय समुदाय के श्रद्धालु उपस्थित रहे।महाराज जी ने अपने दिव्य सत्संग में प्रेम, सेवा और संस्कृति की भावना से सभी को प्रेरित किया। जय सनातन धर्म। वंदे भारतम् जी।