सिडनी (नेहा): ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन ने पेशेवर क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है। 34 साल के इस तेज गेंदबाज ने मंगलवार को इसका एलान किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम का 25 वनडे और 36 टी20 में प्रतिनिधित्व किया। साथ ही वह 2021 में टी20 विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का भी हिस्सा रहे थे।
घरेलू क्रिकेट में नॉर्दर्न टेरिटरी और साउथ ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करने वाले रिचर्डसन ने लिस्ट-ए डेब्यू 2008-09 सीजन में किया था, जबकि अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 2013 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच से हुई। रिचर्डसन बिग बैश लीग (BBL) के लगातार सभी सीजन खेलने वाले कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल रहे।
उन्होंने एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए छह सीजन खेले, उसके बाद 2017-18 में मेलबर्न रेनेगेड्स से जुड़े और आठ सीजन तक टीम का हिस्सा रहे। इसके बाद 2025-26 सीजन से पहले उन्होंने सिडनी सिक्सर्स के साथ एक साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। वे अपने BBL करियर को 142 विकेट के साथ प्रतियोगिता के पांचवें सबसे सफल गेंदबाज के रूप में समाप्त करते हैं। रिचर्डसन ने कई देशों में फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट भी खेला, जिसमें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) भी शामिल है।
संन्यास की घोषणा करते हुए रिचर्डसन ने कहा, ‘2009 में डेब्यू करने से लेकर अब तक, मुझे लगता है कि मैंने खुद से जितना निकाल सकता था, निकाल लिया है और यह एक बेहद खूबसूरत सफर को खत्म करने का सही समय है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे अपने देश और दुनिया भर में कई फ्रेंचाइज़ी टीमों के लिए खेलने का मौका मिला। मैंने कभी इन मौकों को हल्के में नहीं लिया और मैं उम्मीद करता हूं कि लोग समझ पाए हों कि बचपन से डार्विन में मैंने एक क्रिकेटर बनने का सपना देखा था।’


