नई दिल्ली (नेहा): पाकिस्तान अधिकृत गिलगित-बाल्टिस्तान के तंगिर जिले में अवामी एक्शन कमेटी के उपाध्यक्ष जावेद नाजी और एक विवाहित महिला की ‘ऑनर किलिंग’ के नाम पर निर्मम हत्या कर दी गई। इस वारदात की मानवाधिकार आयोग पाकिस्तान ने कड़ी निंदा की है और इसे मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन करार दिया है।
एचआरसीपी ने अपने बयान में कहा, “जावेद नाजी की हत्या उनकी मां और पत्नी की आंखों के सामने की गई, जो इस बर्बरता की पराकाष्ठा है। यह तंगिर जिले में एक हफ्ते के भीतर दूसरा ऐसा मामला है, जिसमें दो पुरुषों और दो महिलाओं को इज्जत के नाम पर मार दिया गया है।”