इस्लामाबाद (नेहा): पाकिस्तान में एक बार फिर बड़ा ट्रेन हादसा सामने आया है। कुछ महीनों पहले हाईजैक हुई जाफर एक्सप्रेस दुर्घटना का शिकार हो गई है। रेलवे ट्रैक पर धमाके के कारण जाफर एक्सप्रेस की 6 बोगियां पटरी से नीचे उतर गईं। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। यह हादसा पाकिस्तान के जैकोबाबाद में देखने को मिला। जाफर एक्सप्रेस पेशावर से क्वेटा जा रही थी, तभी रेलवे ट्रैक पर भयंकर धमाका हुआ और ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। स्थानीय पुलिस का कहना है कि यह धमाका इतना तेज था कि रेलवे ट्रैक पर तीन फुट गहरा गड्ढा बन गया। यही नहीं, ट्रैक की 6 फुट लंबी पटरियां उखड़ गईं। कुछ ही देर में जाफर एक्सप्रेस इस ट्रैक से गुजरी और ट्रेन की 6 बोगियां पटरी से नीचे उतर गईं। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
जैकोबाबाद के रेलवे ट्रैक पर हुए इस धमाके की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे और सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंची। इस हादसे की जांच की जा रही है। बता दें कि 11 मार्च को बलूच विद्रोहियों ने इसी ट्रेन को हाईजैक किया था। 500 यात्रियों क साथ सुबह 9 बजे क्वेटा से पेशावर के लिए निकली नौ बोगियों वाली जाफर एक्सप्रेस को बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने हाईजैक कर लिया था। इस दौरान पाक सेना के कई जवानों की हत्या कर दी गई और 182 से ज्यादा यात्रियों को बंधक बनाया गया था।