नई दिल्ली (नेहा): पहलगाम आतंकी हमले की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। अब सामने आया है कि हमले में शामिल आतंकवादियों को कमांडोज जैसी ट्रेनिंग दी गई थी। जम्मू-कश्मीर की जेलों में बंद लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों से पूछताछ के दौरान यह खुलासा हुआ है। पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों को पाकिस्तान के स्पेशल सर्विस ग्रुप (SSG) कमांडोज जैसी ट्रेनिंग दी गई थी। 15-20 ऐसे कमांडर कश्मीर घाटी में मौजूद हैं, जो विदेशी आतंकियों के छोटे-छोटे ग्रुप्स को लीड कर रहे हैं। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का मकसद भारतीय सुरक्षाबलों को भारी नुकसान पहुंचाना है। तीन बड़े हमलों में SSG कमांडोज की भूमिका इससे पहले पाई गई। गगनगीर, गांदरबल — 7 नागरिकों की हत्या, बूटा पथरी हमला — आर्मी के काफिले पर हमला, 2 जवान शहीद, 2 पोर्टर की मौत, पहलगाम हमला — जांच एजेंसियों को मिले अहम सुराग। अब जांच एजेंसियों का फोकस SSG ट्रेनिंग पाए इन दुर्दांत कमांडरों की तलाश पर है, जो घाटी में बड़ा खतरा बन चुके हैं।
इसी के साथ जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद अब पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत जम्मू कश्मीर पुलिस आतंक के हमदर्दों पर कड़ा प्रहार कर रही है। पिछले दिनों में कश्मीर रीजन में 100 से ज्यादा आतंकवाद के समर्थक और हमदर्दों पर एक्शन लिया गया है। कुपवाड़ा रीजन में 15, हंदवाड़ा में 12, पुलवामा में 14 लोग ऐसे हैं जिन पर पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत एक्शन लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों तक पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत ऐसे ही संदिग्धों के घर पर एक्शन लिया जाएगा। एनआईए सूत्रों के मुताबिक, इस कार्रवाई में तेजी तब आई है जब ओवर ग्राउंड वर्कों से पूछताछ के आधार पर जांच एजेंसी को अहम सबूत हासिल हुए हैं। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने आतंकियों की बड़ी साजिश को नाकाम किया है। सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त तलाशी अभियान में पुंछ जिले के सुरनकोट के जंगल में एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है।
सुरक्षा बलों ने 5 IED बरामद किए, 3 IED टिफिन बॉक्स और 2 स्टील की बाल्टियां बरामद किया है। सुरक्षा बलों ने संचार उपकरण और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है। सुरक्षा बलों के ऑपरेशन के दौरान एक ठिकाने का पता चला, जिसमें विस्फोटक सामग्री और अन्य सामान बरामद किया गया है। इस दौरान 5 आईईडी , 01 -05 लीटर गैस सिलेंडर, काले रंग का एक दूरबीन, काले रंग का 2 वायरलेस सेट, 2 ऊनी टोपी, 3 काले रंग की पैंट बरामद की गई है। श्रीनगर सेंट्रल जेल और जम्मू के कोट बलवाल जैसी जेलों में आतंकी हमले का इनपुट मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने जेलों की सुरक्षा बढ़ा दी है। इन जेलों में कई हाई प्रोफाइल आतंकी और OGW (ओवर ग्राउंड वर्कर) बंद हैं। सूत्रों के मुताबिक, श्रीनगर सेंट्रल जेल और जम्मू के कोट बलवाल जैसी जेलों में आतंकी हमला हो सकता है।
इन जेलों में कई हाई प्रोफाइल आतंकी और ओजीडब्ल्यू कैद हैं. खुफिया इनपुट मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इन सभी जेलों की सुरक्षा बढ़ा दी है। पहलगाम में हुए भयानक हमले की जांच एनआईए कर रही है। इसी के बाद अब एनआईए पहले गिरफ्तार किए गए ओवर ग्राउड वर्कर्स से पूछताछ कर रही है और सबूत जुटा रही है। पहलगाम में 22 अप्रैल को अटैक हुआ। इस हमले में निहत्थे लोगों को निशाना बनाया गया। इस अटैक में आतंकवादियों ने 26 लोगों की जान ले ली जिसमें अधिक टूरिस्ट शामिल थे। इसी के बाद भारत ने अब पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। साथ ही आतंकवाद का सफाया करने के लिए मुहिम तेज कर दी गई है।