नई दिल्ली (नेहा): Youtube के बाद अब Amazon ने अपने Prime मेंबर्स को झटका दिया है। दरअसल अब कंपनी अपना Prime Invite Program बंद कर रही है। इसका मतलब है कि अगर आपके पास Amazon का Prime सब्सक्रिप्शन है, तो आपके घर से बाहर रहने वाले लोगों के साथ आप फ्री शिपिंग का फायदा शेयर नहीं कर पाएंगे। कुछ ऐसा ही Youtube ने भी किया है, जिसमें एक एड्रेस पर नही रहने वाले लोग फैमिली प्लान शेयर नहीं कर पाएंगे। इसकी जानकारी अब Amazon ने लोगों को ईमेल भेजकर देना शुरू कर दी है। इससे पहले Prime मेंबर्स एक अतिरिक्त शख्स के साथ अपनी फ्री टू डे डिलीवरी की सुविधा को शेयर कर पाता था।
दरअसल प्राइम इनवाइट प्रोग्राम Amazon का एक खास फीचर था जो कि इसके प्राइम मेंबर्स को ऑफर किया जाता था। इस फीचर के मुताबिक कोई भी प्राइम मेंबर अपने फ्री शिपिंग की सुविधा को अपने किसी जानकार के साथ बिना किसी अतिरिक्त कीमत के शेयर कर पाता था। इससे एक मेंबरशिप पर कम से कम दो लोग Amazon की फ्री शिपिंग सुविधा का फायदा ले पाते थे। इसके लिए दो लोगों को अलग-अलग मेंबरशिप लेने की जरूरत नहीं पड़ती थी। इस फीचर का फायदा उन लोगों को होता था जो एक पते पर नहीं रहते थे लेकिन एक दूसरे के को जानते जरूर थे। इससे दो लोग मिल कर भी एक प्राइम मेंबरशिप खरीद लिया करते थे।
1 अक्टूबर से अब उन लोगों को अपनी-अपनी प्राइम मेंबरशिप लेनी होगी, जो एक साथ नहीं रहते लेकिन अभी तक शेयर्ड प्लान का इस्तेमाल कर रहे थे। अगर कोई अपने पते पर रहने वालों के साथ प्राइम मेंबरशिप के फायदों को शेयर करना चाहता है, तो उसे Amazon Prime Membership page पर जाना होगा, Share Prime Benefits section में Manage Amazon Family को select करना होगा। इसके बाद किसी को फैमिली प्लान में जोड़ने के लिए email invitation भेज सकते हैं या साथ में sign up कर सकते हैं। बता दें कि कंपनी ने यह बदलाव तब किए हैं, जब उनके Prime Day event में हाल ही में रिकॉर्ड नंबर्स में नए साइन अप्स हुए हैं।