नई दिल्ली (नेहा): ब्राजील के रियो डी जेनेरो शहर में पुलिस और ड्रग माफिया के बीच युद्ध जैसी स्थिति बन गई है। मंगलवार को शुरू हुए ‘ऑपरेशन रियो पैसिफिकाडो’ के दौरान पुलिस ने कुख्यात ड्रग सिंडिकेट Comando Vermelho के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है।
इस भारी पुलिस ऑपरेशन में अब तक 60 ड्रग तस्कर मारे जा चुके हैं, जबकि 4 पुलिसकर्मी भी शहीद हुए हैं। कुल 64 लोगों की मौत के बाद रियो की गलियां गोलियों की आवाज और धमाकों से गूंज रही हैं। पुलिस हेलिकॉप्टर से बम बरसा रही है, वहीं ड्रग माफिया ने ड्रोन से बम गिराकर जवाबी हमला किया है।
अभियान में लगभग 2,500 पुलिसकर्मी और सैन्यकर्मी शामिल हैं। अब तक 81 संदिग्ध गिरफ्तार किए जा चुके हैं, इसके अलावा 75 से अधिक राइफल्स, 200 किलो कोकीन और बड़ी मात्रा में नकदी भी बरामद की गई है। गवर्नर क्लाउडियो कास्त्रो ने बयान जारी कर कहा है कि 60 अपराधियों को न्यूट्रलाइज कर दिया गया है। यह अभियान रियो को अपराधमुक्त करने की दिशा में निर्णायक कदम है।


