नई दिल्ली (नेहा): बंगाल विधानसभा में चल रहे तीन दिनों के विशेष सत्र के तीसरे और आखिरी दिन हंगामा और झड़प देखने को मिली। हंगामे के बाद बीजेपी ने राज्य की ममता सरकार को जमकर घेरा है।
अभी तक की जानकारी के अनुसार, सदन में कार्यवाही के दौरान बीजेपी और टीएमसी विधायक आमने सामने आ गए। मामला इतना बढ़ा की खुद सीएम ममता को विधायकों को शांत कराने के लिए आना पड़ा।
इस बीच खबर है कि भाजपा के चीफ व्हिप शंकर घोष को विधानसभा की कार्रवाही से निलंबित कर दिया गया है। बीजेपी विधायक शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि आज पश्चिम बंगाल विधानसभा में लोकतंत्र की हत्यारी ममता और उनके सहयोगी प्रशासन द्वारा लोकतंत्र की हत्या कर दी गई।