क्वेटा (नेहा): पाकिस्तान के क्वेटा शहर में बड़ा धमाका हुआ है। बताया जा रहा है कि ये फिदायीन धमाका था और बलूचिस्तान नेशनल पार्टी की ओर से आयोजित सार्वजनिक रैली के समाप्त होने के तुरंत बाद हुआ. इस आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम 14 लोग मारे गए और 35 अन्य घायल हो गए। पाकिस्तान के अखबार ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के मुताबिक यह विस्फोट सरियाब क्षेत्र में शाहवानी स्टेडियम के पास हुआ।
मंगलवार रात को सरदार अताउल्लाह मेंगल की चौथी पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित रैली के समापन के बाद ये धमाका हुआ। घटना के बाद प्रांतीय स्वास्थ्य मंत्री बख्त मुहम्मद काकर ने इसमें मरने वाले और घायल लोगों की संख्या की पुष्टि की है। अधिकारियों ने बताया कि हमला फिदायीन था और रैली खत्म होने के 15 मिनट बाद हुआ।