नई दिल्ली (नेहा): नाइजीरिया के कात्सीना राज्य में बीते मंगलवार को नवाज के दौरान एक मस्जिद में और उसके आसपास के कई गावों में हुई गोलीबारी में मृतकों की संख्या बढ़कर 50 के आसपास हो गई है। ये जानकारी बुधवार को एक स्थानीय अधिकारी ने दी। राज्य के विधायक अमीनू इब्राहिम ने बताया कि हमलावरों ने 30 लोगों को गोली मार दी, जबकि गांवों में हमला कर 20 अन्य को जिंदा जला दिया। बता दें कि इससे पहले प्रशासन ने मस्जिद में 27 लोगों की मौत की पुष्टि की थी, लेकिन अब यह आंकड़ा बढ़कर 50 हो गया है। फिलहाल किसी समूह ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है।
मामले में कात्सीना राज्य के कमिश्नर नासिर मुआजू ने बताया कि हमलों को रोकने के लिए सेना और पुलिस को प्रभावित इलाकों में तैनात कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में हमलावर खेतों में छिपकर हमले करते हैं। कमिश्नर के मुताबिक, मस्जिद पर हुआ हमला संभवतः उंगुवान मंटाउ के ग्रामीणों द्वारा किए गए एक हमले का बदला था, जिसमें बीते सप्ताह कुछ हमलावर मारे गए थे।