नई दिल्ली (राघव): डेवाल्ड ब्रेविस ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की खटिया खड़ी कर दी। अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से उन्होंने कई सारे कीर्तिमान एक झटके में तोड़कर रख दिए। वे आए और तूफानी बल्लेबाजी से नए नए रिकॉर्ड रचते चले गए। उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए ऐसा काम कर दिया, जो इससे पहले कोई नहीं कर पाया था। ब्रेविस अपनी बल्लेबाजी से अचानक छा गए।
ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में डेवाल्ड ब्रेविस नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने केवल 41 बॉल पर अपना शतक पूरा किया, इसमें चौके और छक्कों की झड़ी सी लगा दी। डेवाल्ड ब्रेविस अभी केवल 22 साल और 105 दिन के हैं। वे अब साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे कम उम्र में टी20 इंटरनेशनल मैच में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। अपना पहला अर्धशतक पूरा करने के बाद वे 51 से लेकर 100 रन तो केवल 16 बॉल में ही पहुंच गए। उन्होंने किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और जमकर खबर ली।
डेवाल्ड ब्रेविस ने अपना शतक महज 41 बॉल में पूरी की। वे अब डेविड मिलर के बाद साउथ अफ्रीका के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज हो गए हैं। डेविड मिलर ने 35 बॉल पर शतक लगाने का काम किया था। इतना ही नहीं, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये किसी भी बल्लेबाज का अधिकतम स्कोर है। यानी एक तरह से ब्रेविस ने हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले जब भी ये दोनों टीमें टी20 इंटरनेशनल में आमने सामने आईं तो सबसे बड़ा स्कोर हाशिम अमला ने बनाया था, जिन्होंने 97 रन बनाए थे। अब पहली सेंचुरी भी लग गई है।
ब्रेविस अब साउथ अफ्रीका के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने अब से करीब दस साल पुराना फॉफ डुप्लेसी का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। डुप्लेसी ने साल 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 119 रनों की पारी खेली थी। लेकिन डेवाल्ड ब्रेविस 120 रन बनाने के बाद भी रुके नहीं और अपनी पारी को जारी रखा। जब पारी के 20 ओवर पूरे हुए तो ब्रेविस 125 रन बनाकर नाबाद लौटे। अपनी इस पारी में उन्होंने 56 बॉल का सामना किया। उन्होंने 12 चौके और आठ छक्के लगाने का काम किया।