नई दिल्ली (नेहा): जिस चीन से निकलकर कोरोनावायरस पूरी दुनिया में फैला था और लाखों लोगों की जान ले ली थी, उसी चीन में पहली बार कोरोनावायरस की जानकारी देने वाली महिला पत्रकार को फिर से 4 साल की जेल की सजा सुनाई गई है। चीन कभी नहीं चाहता था कि कोरोनावायरस को फैलाने का आरोप उस पर लगे। इस कारण वह हमेशा दुनिया से इसे लेकर झूठ बोलता रहा।
लेकिन झांग झान नाम की इस पत्रकार ने न सिर्फ दुनिया को चीन में फैले इस खतरनाक वायरस की जानकारी दी, बल्कि फोटो और वीडियो शेयर कर चीन का नकाब भी उतार दिया था। इस से खुन्नस खाए चीन ने पहले झांग को 4 साल की सजा सुनाई थी। अब एक बार फिर से उन्हें 4 साल के लिए जेल भेज दिया गया है।