नई दिल्ली (नेहा): अमेरिका में लगभग चार दशकों बाद एक मांस खाने वाले परजीवी का मामला सामने आया है, जिसने स्वास्थ्य विशेषज्ञों को चिंता में डाल दिया है। इस दुर्लभ केस में मैरीलैंड की एक महिला संक्रमित पाई गई, जो हाल ही में सेंट्रल अमेरिका (मध्य अमेरिका) की यात्रा से लौटी थीं। माना जा रहा है कि उन्हें वहीं यह संक्रमण हुआ, जिसे “न्यू वर्ल्ड स्क्रूवॉर्म फ्लाई” फैलाती है।
स्क्रूवॉर्म एक प्रकार की फ्लाई (मक्खी) है, जो गर्म खून वाले जानवरों या इंसानों के खुले जख्मों में अंडे देती है। इन अंडों से निकली लार्वा (कीड़े) जिंदा मांस को खाना शुरू कर देती हैं और धीरे-धीरे अंदर तक शरीर में घुस जाती हैं। अगर समय रहते इलाज न हो, तो ये संक्रमण जानलेवा हो सकता है। पशुओं में तो यह बीमारी एक हफ्ते के अंदर मौत तक का कारण बन सकती है।
अच्छी खबर ये है कि मैरीलैंड की महिला का इलाज सफल रहा और वह पूरी तरह ठीक हो चुकी हैं। अमेरिकी स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इंसानों में फैलने का खतरा फिलहाल बहुत कम है, लेकिन यह मामला चिंता का कारण इसलिए है क्योंकि इससे यह संकेत मिलता है कि यह परजीवी अब उत्तर की ओर फैल सकता है, यानी अमेरिका के अन्य हिस्से भी खतरे में आ सकते हैं।