वाशिंगटन (राघव): अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके साथ कर दिया है कि गोल्ड पर कोई भी टैरिफ लगने नहीं जा रहा था। बीते कुछ दिनों से अफवाह थी कि राष्ट्रपति ट्रंप सोने पर भी भारी-भरकम टैरिफ लगाने वाले हैं। इसके बाद बुलियन मार्केट में अफरा-तफरी का माहौल था।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पिछले कुछ ही दिनों में भारत समेत दुनिया भर के देशों पर भारी-भरकम टैरिफ का ऐलान कर चुके हैं। पिछले सप्ताह वाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा था कि ट्रंप प्रशासन जल्द ही नई नीति लाने वाला है जिससे साफ हो जाएगा कि गोल्ड पर आयात शुल्क लगेगा या नहीं। इसके बाद ही मार्केट में अफवाहों का भी बाजार गर्म हो गया और बुलियन मार्केट अस्थिर होने लगा।
बुलियन मार्केट में हंगामे के बीच सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रही थी। वहीं डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बाद सोने की कीमतों में कमी देखी जा रही है। शुक्रवार को सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई थी।