नई दिल्ली (नेहा): भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है। कोलकाता टेस्ट में 30 रनों से हार के बाद टीम इंडिया पहले ही सीरीज में 0-1 से पीछे है। हालांकि, उसके लिए परेशानी यह है कि कप्तान शुभमन गिल चोटिल होने के चलते दूसरे मैच से बाहर हो सकते हैं। वहीं इस मुकाबले से पहले मेहमान टीम को बड़ा झटका लगता हुआ दिख रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अफ्रीकी टीम के दो खिलाड़ी- साइमन हार्मर और मार्को जानसन, उसी अस्पताल पहुंचे, जहां शुभमन गिल का इलाज हुआ था।
ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर कंधे की चोट से जूझ रहे हैं जबकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को जेन्सन को भी चोट लगी है। दोनों ही खिलाड़ी मंगलवार को कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में चेकअप के लिए पहुंचे। अगर मार्को जानसन चोट के चलते दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाते हैं तो यह प्रोटियाज़ के लिए बड़ा झटका होगा। क्योंकि कगिसो रबाडा का भी दूसरे टेस्ट में खेलना संदिग्ध है। ऐसे में मेहमान टीम बिना किसी अन्य विशेषज्ञ तेज गेंदबाज के बिना रह जाएगी।
साइमन हार्मर अगर चोटिल होने के चलते दूसरे टेस्ट से बाहर रहते हैं तो यह भारत के लिए अच्छी खबर होगी। क्योंकि इस स्पिनर ने कोलकाता टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को जीत में अहम भूमिका निभाई थी। हार्मर ने पिछले मैच में सबसे अधिक ओवर (29.2) फेंके थे और पाकिस्तान दौरे सहित हाल के दिनों में उनका बढ़ा हुआ कार्यभार इस झटके का कारण हो सकता है। पिछले महीने से, ऑफ स्पिनर ने छह पारियों में 121.3 ओवर फेंके हैं, जिसमें दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज का अगला सर्वश्रेष्ठ 79.1 ओवर है – जो लगभग 42.2 ओवर का अंतर है। अभी यह तय नहीं है कि दोनों खिलाड़ी दूसरे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं। अगर दोनों ही दूसरे टेस्ट से बाहर होते हैं और रबाडा भी फिट नहीं होते हैं तो अफ्रीकी टीम के लिए प्लेइंग इलेवन एक चुनौती होगी।


