नई दिल्ली (नेहा): भारत में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। सोमवार (22 सितंबर) की सुबह करीब 3 बजे अरुणाचल प्रदेश में भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.2 मापी गई। राहत की बात यह रही कि भूकंप के कारण कोई भी बड़ा नुकसान नहीं हुआ। इस साल मार्च में भी अरुणाचल प्रदेश में भूकंप आ चुका था।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश के सियांग क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस हुए। सियांग का ऊपरी हिस्सा इससे प्रभावित हुआ। मार्च में वेस्ट कामेंग जिले में भी 4.0 तीव्रता का भूकंप आया था। तवांग में भी पिछले साल 28 सितंबर को भूकंप आया था, और 26 सितंबर 2024 को बसार के पास भी एक बड़ा भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता 5.7 थी।