नई दिल्ली (पायल): दिवाली से पहले एलन मस्क के लिए खुशखबरी लेकर आई है। टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के मालिक मस्क अब दुनिया के पहले ऐसे व्यक्ति बन गए हैं जिनकी कुल संपत्ति करीब 500 अरब अमेरिकी डॉलर (499.1 अरब USD) तक पहुंच गई है। यह इतिहास में अब तक किसी भी व्यक्ति की सबसे ज्यादा संपत्ति है।
एलन मस्क की संपत्ति का सबसे बड़ा हिस्सा उनकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला से आता है। इस साल टेस्ला के शेयरों में 14% से ज्यादा की तेजी आई है। सिर्फ एक दिन, यानी बुधवार को ही टेस्ला के शेयरों में करीब 4% की बढ़ोतरी हुई, जिससे मस्क की संपत्ति में करीब 7 अरब डॉलर का इजाफा हुआ।
पिछले महीने टेस्ला के बोर्ड ने मस्क की अहमियत को देखते हुए उन्हें 1 ट्रिलियन डॉलर का मुआवजा पैकेज देने की बात कही थी। कंपनी खुद को सिर्फ एक कार कंपनी नहीं, बल्कि AI और रोबोटिक्स की दिग्गज कंपनी बनाना चाहती है।