नई दिल्ली (नेहा): फिल्म डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खानअक्सर अपने यूट्यूब व्लॉग के चलते चर्चा में रहती है। वह फेमस स्टार्स के घर जाकर खाना बनाती है और उनके साथ पर्सनल बातें भी करती हैं। हाल ही में फराह खान डान्सर धनश्री वर्मा के घर पहुंची थी। धनश्री वर्मा के घर पर फराह खान ने चिकन बनाया और उनके सिंगल लाइफ से जुड़े सवाल किए। फराह खान ने इस व्लॉग में उनके तलाक पर भी बात की। अब इस व्लॉग के आने के बाद लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं, दर्शकों का कहना है कि फराह खान जानबूझकर धनश्री से तलाक के सवाल कर रही है।
सोशल मीडिया पर फराह खान का ये लेटेस्ट व्लॉग जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें फराह खान, धनश्री से उनके रिश्ते और तलाक पर बात कर रही है। एक रेडिट यूजर ने लिखा कि मैंने अभी-अभी फराह खान का व्लॉग देखा है, जिसमें वह बार-बार धनश्री से उनके तलाक के बारे में सवाल कर रही थी। वह धनश्री से यूज़वेन्द्र चहल के साथ उनके अतीत के बारे में पूछती नजर आई। यह सब सुनकर धनश्री वर्मा काफी असहज महसूस कर रही थी, लेकिन फराह बिल्कुल भी रुक नहीं रही थी।
एक अन्य यूजर ने फराह खान की बातों पर ध्यान देते हुए कहा, ‘ फराह खान किसी पड़ोस की आंटी की तरह बात कर रही है, वह बार-बार शादी-तलाक का जिक्र कर रही है, जैसे उनके पास बात करने को कुछ हो ही।’ इस व्लॉग के आने के बाद लोग फराह खान को काफी ट्रोल करते नजर आ रहे हैं। बताते चले कि धनश्री वर्मा और यूज़वेन्द्र चहल ने मार्च 2025 में अपनी 5 साल की शादी को खत्म कर दिया था और तलाक ले लिया था।