यरुशलम (नेहा): गाजा पट्टी के सबसे बड़े शहर गाजा सिटी पर इजरायली सैन्य कार्रवाई जारी है। गुरुवार रात शहर पर इजरायली बमबारी में 16 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हुए हैं, जबकि पूरे फलस्तीनी क्षेत्र में इजरायली हमलों में कुल 71 लोग मारे गए हैं। इजरायली सेना ने कहा है कि हमास और अन्य आतंकी संगठनों के पूरे ढांचे को खत्म करने के लिए गाजा पट्टी में अभियान जारी रहेगा। गाजा के दक्षिणी भाग में स्थित राहत वितरण केंद्र पर खाना लेने गए लोगों पर इजरायली फायरिंग में चार लोग मारे गए हैं और 27 घायल हुए हैं।
गाजा में अक्टूबर 2023 से जारी इजरायली कार्रवाई में अभी तक 62 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। मारे गए लोगों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं। जबकि खाद्य पदार्थों की आपूर्ति पर रोक लगाए जाने से गाजा में 317 लोगों की भूखजनित बीमारियों से मौत हुई है। मरने वालों में 121 बच्चे हैं। गाजा पट्टी के सबसे बड़े शहर गाजा सिटी पर कब्जे का इजरायल का अभियान शुरू हो गया है। मंगलवार-बुधवार रात इजरायली सेना के टैंक गोलाबारी करते हुए गाजा सिटी की सीमा में दाखिल हो गए और उनकी मार से फलस्तीनियों के खाली पड़े घर ध्वस्त होने शुरू हो गए। कई स्थानों पर सेना का हमास से सीधा मुकाबला हो रहा है।
एएनआइ के अनुसार इजरायली सेना की गीवाती ब्रिगेड और हमास लड़ाकों के बीच भीषण लड़ाई की सूचना है। इजरायली सेना ने हमास लड़ाकों की टुकड़ी को भारी नुकसान पहुंचाते हुए फलस्तीनी संगठन के शस्त्रागार को नष्ट कर दिया है। कार्रवाई के दौरान इजरायली वायुसेना के हमले में हमास कमांडर महमूद अल-असौद मारा गया है। गाजा पट्टी में 22 महीने से जारी लड़ाई में घनी आबादी वाले गाजा सिटी पर इजरायली सेना अभी तक कब्जा नहीं कर पाई है।
इजरायल सरकार ने इसी महीने की शुरुआत में हमास के प्रभाव वाले गाजा सिटी पर जमीनी कार्रवाई करने और उसे स्थायी रूप से अपने कब्जे में रखने की योजना की घोषणा की थी। अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने इजरायल के कब्जे की योजना की निंदा की है और इसके दूरगामी दुष्परिणामों की चेतावनी दी है। घोषणा के बाद इजरायली सेना ने अब वहां पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
इजरायली सेना फिलहाल गाजा सिटी के सीमावर्ती इलाके एबाद-अलरहमन पर कार्रवाई कर रही है। इस सहित शहर के अन्य सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले आमजन इजरायली कार्रवाई के भय से पहले ही घर छोड़कर अन्यत्र चले गए हैं, इसलिए वहां पर इजरायली सेना और हमास के बीच सीधी लड़ाई हो रही है। जमीनी लड़ाई के बीच इजरायली विमान भी बमबारी कर रहे हैं। गाजा सिटी के अतिरिक्त इजरायली सेना जबालिया शरणार्थी क्षेत्र पर भी कार्रवाई कर रही है। वहां के अंदरूनी हिस्सों पर भी हमास का नियंत्रण बरकरार है।