गुरदासपुर (नेहा): पंजाब के गुरदासपुर जिले में पिछले दो दिन से जारी भारी वर्षा और डैमों से पानी छोड़े जाने के कारण मकौड़ा पत्तन पर रावी दरिया में जल स्तर बढ़ गया। इसके चलते गांव टांडा के पास धुस्सी बांध में दरार आ गई है। दरिया का पानी लोगों के घरों में दाखिल होना शुरू हो गया है। जिसके चलते बीएसएफ व जिला प्रशासन की टीमें लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही है।
धुस्सी की दरार लगातार बढ़ने के कारण कई गांवों को खतरा पैदा हो गया है। लोगों को गांवों से निकाल कर शैल्टर होम पहुंचाया जा रहा है। वहीं बीएसएफ के जवान भी मौके पर पहुंच गए है और लोगों को बाढ़ के पानी से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।