नई दिल्ली (नेहा): दुनिया में ‘फैशन किंग’ के नाम से मशहूर डिजाइनर जॉर्जियो अरमानी का 91 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने इटली के मिलान स्थित घर पर अंतिम सांस ली। उनकी मौत से पूरी फैशन इंडस्ट्री शोक में है। वह मशहर क्लोदिंग ब्रांड अरमानी के मालिक थे। उनके निधन के बाद कंपनी ने बयान जारी कर कहा- “अनंत दुख के साथ हम अपने संस्थापक और प्रेरणा स्रोत जॉर्जियो अरमानी के निधन की सूचना देते हैं।” जॉर्जियो अरमानी का सफर बड़ा दिलचस्प है। 91 साल की उम्र में भी काम करते थे। उन्होंने कभी कहा था- “मेरी सबसे बड़ी कमजोरी यह है कि मैं हर चीज पर नियंत्रण रखना चाहता हूं।”
शायद यही वजह है कि वे अंत तक अपनी कंपनी और डिजाइनिंग से जुड़े रहे। अरमानी सिर्फ एक डिजाइनर नहीं थे, बल्कि इटली की पहचान, फैशन के बादशाह और पूरी दुनिया के लिए स्टाइल का दूसरा नाम थे। अरमानी का सफर बेहद दिलचस्प रहा। साल 1975 में उन्होंने Armani Group की शुरुआत की थी। महज कुछ सालों में उनकी कंपनी फैशन इंडस्ट्री की पहचान बन गई। आज अरमानी का बिज़नेस 2.7 बिलियन डॉलर (23 हजार करोड़ रुपए) सालाना टर्नओवर करता है। दुनिया भर में 600 से ज्यादा स्टोर्स और 9,000 कर्मचारी इस ग्रुप से जुड़े हैं। खास बात यह है कि मैनेजमेंट में आधे पद महिलाओं के पास हैं।