यरूशलम (नेहा): इजरायल की सेना ने गाजा शहर में एक हवाई हमले में अल जजीरा के पत्रकार अनस अल शरीफ को मार गिराया। इजरायली सेना पत्रकार को हमास का एक बड़ा सरगना बता रही है। अल जजीरा ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और इसे पत्रकारों की आवाज दबाने की साजिश बताया है। अनस अल शरीफ अपने चार साथी पत्रकारों और एक सहायक के साथ गाजा शहर के पूर्वी हिस्से में शिफा अस्पताल के पास एक टेंट में थे, जब यह हमला हुआ।
गाजा के अधिकारियों और अल जजीरा के मुताबिक, इस हमले में दो अन्य लोग भी मारे गए। इजरायल की सेना ने दावा किया कि अनस अल शरीफ हमास का एक अहम कमांडर था। वह इजरायली नागरिकों और सैनिकों पर रॉकेट हमलों की योजना बनाता था। सेना का कहना है कि उनके पास खुफिया जानकारी और गाजा में मिले दस्तावेज इस बात का सबूत हैं। लेकिन अल जजीरा और फलस्तीनी पत्रकार संगठनों ने इस दावे को खारिज करते हुए इसे बेबुनियाद बताया। अनस अल शरीफ ने अपनी मौत से कुछ मिनट पहले ही X पर पोस्ट किया था कि इजरायल दो घंटे से ज़्यादा समय से गाजा शहर पर ताबड़तोड़ बमबारी कर रहा था।
अनस अल शरीफ के साथ मारे गए अन्य पत्रकारों के नाम हैं, मोहम्मद करीका, इब्राहिम जाहेर और मोहम्मद नौफल। अल जज़ीरा ने अनस को “गाजा का सबसे नन्हा पत्रकार” बताते हुए कहा कि यह हमला गाजा में सच दिखाने वाली आवाज़ों को खामोश करने की कोशिश है। हमास ने कहा कि यह हत्या इजरायल की ओर से गाजा में बड़े हमले की शुरुआत हो सकती है। हमास ने बयान में कहा, “पत्रकारों की हत्या और बचे हुए लोगों को डराना, गाजा में इजरायल के बड़े अपराध की राह तैयार कर रहा है।”
अनस अल शरीफ के X अकाउंट पर 5 लाख से ज़्यादा फॉलोअर्स थे। उनकी रिपोर्टिंग को लेकर संयुक्त राष्ट्र की विशेषज्ञ इरेन खान ने पिछले महीने चेतावनी दी थी कि उनकी जान को खतरा है। जुलाई में, पत्रकारों की सुरक्षा के लिए काम करने वाली संस्था ‘कमेटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट्स’ ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अनस की हिफाजत करने की अपील की थी। लेकिन इस हमले ने सारी चेतावनियों को हवा में उड़ा दिया।