नई दिल्ली (नेहा): इजरायल और हमास युद्ध के बीच गाजा पट्टी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) के अनुसार, उन्होंने हमास के डिप्टी कमांडर को मौत के घाट उतार दिया है। पिछले हफ्ते इजरायली हमले के दौरान उसकी मौत हो गई। IDF का दावा है कि 24 जुलाई 2025 को इजरायली हमले में हमास का खूंखार आतंकी सलाह अल-दिन जारा भी मारा गया। सलाह हमास की अल-फुर्कान बटालियन का डिप्टी कमांडर था।
इससे पहले सलाह बटालियन की लड़ाकू सहायता कंपनी का कमांडर रह चुका था। गाजा पट्टी में उसने इजरायली सेना समेत इजलायल के आम नागरिकों के खिलाफ भी कई आतंकी ऑपरेशन्स को अंजाम दिया था। मगर, अब IDF ने सलाह को ढेर कर दिया है।