नई दिल्ली (नेहा): भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा ने जैसा परफॉर्मेन्स किया है, उसके बाद उन्हें दुनिया की किसी भी टीम में जगह दी जा सकती है। मगर, इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने जो अपनी टीम चुनी है, उसमें उन्होंने शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा को बाहर रखा है। स्टुअर्ट ब्रॉड ने भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों की कंबाइड प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है, जिसमें उन्होंने भारत के जितने खिलाड़ियों को चुना है, उसमें गिल और जडेजा नहीं हैं।
शुभमन गिल, भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सबसे सफल बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने 5 टेस्ट की 10 पारियों में 754 रन 4 शतक और 75 से ज्यादा की औसत के साथ बनाए थे। गिल अगर सबसे सफल बल्लेबाज रहे तो रवींद्र जडेजा सबसे सफल ऑलराउंडर के तौर पर सीरीज में उभरे थे। उन्होंने 5 टेस्ट की 10 पारियों में 1 शतक और 5 अर्धशतक के साथ 516 रन तो बनाए ही. उसके अलावा गेंद से उन्होंने 7 विकेट चटकाए। हालांकि, गिल और जडेजा के इस प्रदर्शन को ब्रॉड ने लगता है नजरअंदाज कर दिया है | यही वजह है कि उन्होंने उन्हें अपनी टीम में नहीं चुना।