नई दिल्ली (नेहा): भारत सरकार ने तुर्की एयरलाइंस को लेकर 3 महीने पहले कही गई एक बात से यू-टर्न ले लिया है। सरकार ने तुर्की के साथ हवाई यात्रा संबंध तोड़ने की बात कही थी। अब लगभग तीन महीने बाद, सरकार ने अपना रुख नरम कर दिया है। अब भारतीय और तुर्की एयरलाइनों के बीच विमान लीज पर देने के समझौतों को मंजूरी मिल रही है। मोदी सरकार ने तुर्की के साथ संबंधों को लेकर सख्त रुख अपनाया था। इसकी वजह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थी। इस ऑपरेशन में पता चला था कि पाकिस्तान ने भारत में जो ड्रोन भेजे थे, उनमें से कई तुर्की में बने थे।
भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) को डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन ( DGCA ) से मंजूरी मिल गई है। इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार यह मंजूरी तुर्की एयरलाइंस के साथ दो बोइंग 777 विमानों के लीज समझौते को छह महीने तक बढ़ाने के लिए है। इंडिगो के अलावा स्पाइसजेट को भी डीजीसीए ने मंजूरी दी है। पहले डीजीसीए ने इंडिगो को 31 अगस्त तक तुर्की एयरलाइंस के साथ लीज डील खत्म करने का आदेश दिया था। अब यह फैसला बदल गया है। इंडिगो ने पहले लीज को छह महीने तक बढ़ाने की मांग की थी। लेकिन उसे केवल तीन महीने की ‘एक बार की अंतिम’ मोहलत दी गई थी, जो अगस्त के अंत तक थी।
बजट एयरलाइन स्पाइसजेट (SpiceJet) को भी DGCA से मंजूरी मिली है। स्पाइसजेट तुर्की की कोरेंडन एयरलाइंस की एक सहायक कंपनी से पांच बोइंग 737 विमान लीज पर लेगी। यह सहायक कंपनी माल्टा में है और इसका लाइसेंस भी अलग है। लेकिन यह पूरी तरह से तुर्की की कोरेंडन एयरलाइंस के स्वामित्व में है। इन दोनों लीज समझौतों में, लीज पर विमान देने वाली कंपनी भारतीय एयरलाइनों को क्रू और रखरखाव की सुविधा भी देगी। सरकारी अधिकारियों का कहना है कि ये मंजूरियां भारतीय एयरलाइनों के हित को ध्यान में रखकर दी गई हैं। क्योंकि पाकिस्तानी एयरस्पेस बंद होने की वजह से पहले से ही भारतीय एयरलाइनों को काफी परेशानी हो रही है।
एक अधिकारी ने बताया कि इंडिगो ने कहा कि एयरस्पेस बंद होने के कारण, वे एयरबस 320 या 321 विमानों से इस्तांबुल नहीं जा पाएंगे। क्योंकि इन विमानों की रेंज कम है। इससे भारत-तुर्की रूट पर पूरी तरह से तुर्की की एयरलाइनों का दबदबा हो जाता, जो सरकार नहीं चाहती थी। अधिकारी ने आगे कहा कि इसी तरह स्पाइसजेट को भी विमान लीज पर लेने की अनुमति नहीं मिलती तो उसे कई रूट बंद करने पड़ते। इससे टिकट की कीमतें बढ़ जातीं।