दावोस (नेहा): अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा संकेत दे दिया है। उन्होंने कहा है कि अमेरिका और भारत के बीच ‘शानदार’ व्यापारिक समझौता होगा। यह बात उन्होंने स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच (WEF) में कही। ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की। कहा कि वह एक अच्छे इंसान और उनके दोस्त हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि दोनों देशों के बीच एक अच्छा समझौता होगा।
यह बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिका ने भारत पर 50% टैरिफ लगाया है। यह दुनिया में सबसे ज्यादा में से एक है। दोनों देश व्यापार वार्ता जारी रखने की बात कह रहे हैं। लेकिन, अभी तक कोई समझौता नहीं हो पाया है। दावोस में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, ‘मैं आपके पीएम का बहुत सम्मान करता हूं। वह एक शानदार व्यक्ति और मेरे दोस्त हैं। हम एक अच्छा समझौता करेंगे।’


