नई दिल्ली (नेहा): हॉकी एशिया कप के सुपर-4 चरण में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चीन को 7-0 से मात दी और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। अब उसका सामना फाइनल मैच में सात सितंबर (रविवार) को अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रही कोरिया से होगा। इस मैच में कप्तान हरमनप्रीत सिंह के नेतृत्व में टीम ने शुरू से ही आक्रामक खेल दिखाया और चीन को कोई मौका नहीं दिया।
मुकाबले की शुरुआत में ही भारत ने दबदबा बना लिया। तीसरे मिनट में शैलेंद्र लाकड़ा ने गोल किया, वहीं छठे मिनट में दिलप्रीत सिंह ने पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल दागकर टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद दूसरे क्वार्टर में 17वें मिनट में मनदीप सिंह ने पेनाल्टी कॉर्नर से गोल कर स्कोर 3-0 कर दिया। तीसरे क्वार्टर में भी भारत का दबदबा जारी रहा। 36वें मिनट में राजपाल कुमार और 38वें मिनट में सुखजीत सिंह ने गोल दागकर स्कोर 5-0 कर दिया। चौथे क्वार्टर में अभिषेक ने शानदार प्रदर्शन किया और 45वें व 49वें मिनट में लगातार दो गोल दागकर भारत की जीत पर मुहर लगा दी। पूरे मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार आक्रमण और सटीक डिफेंस दिखाया। चीन एक भी गोल नहीं कर सका और पूरी तरह बैकफुट पर नजर आया।
भारत ने यह मैच 7-0 से अपने नाम किया और अब एशिया कप के खिताबी मुकाबले में उतरने के लिए तैयार है। भारत ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर सुपर-4 चरण की तालिका में पहले स्थान पर रहते हुए फाइनल का क्वालिफाई कर लिया। इस चरण में भारतीय हॉकी टीम ने कुल तीन मुकाबले खेले। पहला मैच कोरिया के खिलाफ तीन सितंबर को खेला गया, जो 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुआ। इसके बाद भारत का सामना चार सितंबर को मलयेशिया से हुआ, जिसमें हरमनप्रीत के नेतृत्व वाली टीम ने 4-1 से जीत दर्ज की। आज टीम ने चीन को 7-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। अंक तालिका में भारत सात अंकों के साथ शीर्ष पर रहा।